[PDF] Parts of Speech in Hindi with Definition and Examples

Parts of Speech in Hindi: एक वाक्य में कई शब्द होते हैं एक वाक्य में कई शब्द होते हैं आज हम इन सभी  शब्द के बारे में पढ़ेंगे जिसे व्याकरण की दृष्टि से पार्ट्स आफ स्पीच के नाम से जाना जाता है तो चलिए हम parts of speech को हिंदी में definition (परिभाषा) और examples के साथ समझते हैं।

आपकी सहायता के लिए निचे हमने Parts of Speech in Hindi pdf भी दिया हिया जिसे आप डाउनलोड कर ऑफलाइन पढ़ सकते हैं।

What is Parts of Speech in Hindi

parts of speech को हिंदी में शब्द भेद कहते हैं कई शब्दों से मिलकर एक वाक्य बनता है वाक्य में कितने शब्द होते हैं उनके अलग-अलग कार्य होते हैं।

व्याकरण के अनुसार यदि शब्द क्रम से रखे गए हो तो वाक्य का अर्थ स्पष्ट हो जाता है। इस प्रकार क्रम से रखे शब्द को पार्ट्स आफ स्पीच के नाम से जाना जाता है।

Parts of Speech in Hindi Definition| पार्ट्स आफ स्पीच (शब्द भेद)

व्याकरण की दृष्टि से कार्य के अनुसार शब्दों को 8 भागों में विभाजित किया गया है इसे अंग्रेजी में Parts of Speech (शब्द भेद) कहते हैं।

Types of Parts of Speech |शब्द भेद के प्रकार | पार्ट्स ऑफ़ स्पीच के प्रकार

पार्ट्स ऑफ़ स्पीच (शब्द भेद) निम्न 8 प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं।

There are 8 Parts of Speech in Hindi

  1. Noun ( नाउन ) = संज्ञा
  2. Pronoun ( प्रोनाउन ) = सर्वनाम 
  3. Adjective ( एडजेक्टिव) = विशेषण
  4. Verb ( वर्ब ) =  क्रिया
  5. Adverb ( एडवेर्ब ) =  क्रिया विशेषण 
  6. Preposition ( प्रीपोजिशन ) =  संबंध सूचक अव्यय 
  7. Conjunction ( कंजक्शन ) =  संयोजक अव्यय 
  8. Interjection (  इंटर्जेक्शन ) =  विस्मयादिबोधक अव्यय

चलिए 8 parts of speech in hindi explanation के साथ समझते हैं।

Parts of Speech in Hindi
Parts of Speech in Hindi

Noun ( नाउन ) = संज्ञा 

परिभाषा – किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, भाव तथा प्राणी के नाम को संज्ञा कहते हैं। (Noun is the name of a person, place or things.) 

जैस- मोहन, दिल्ली, सोना, घोडा, ईमानदारी, किताब……

Noun के उदहारण – 

  • Kanpur is a big city.
  • Ravi and Karim are friends.
  • My mother gave me oranges.
  • Our team played well.
  • Mahatma Gandhi loved truth.
  • His health is not good.

उदाहरण में देख पा रहे हैं कि वस्तुओं के नाम, स्थान के नाम, व्यक्तियों के नाम, समूह के नाम, गुण या दशा के नाम, प्राणियों के नाम जुड़े हैं। इसलिए इस प्रकार के शब्दों को Noun यानी संज्ञा कहते हैं।

Noun के प्रकार – 

नाउन पांच प्रकार के होते हैं

  • Common Noun (जातिवाचक संज्ञा )
  • Proper Noun ( व्यक्तिवाचक संज्ञा )
  • Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा )
  • Material Noun ( धातु/पदार्थ  वाचक संज्ञा )
  • Abstract Noun ( भाववाचक संज्ञा)

You May Also Like This
Present Indefinite Tense
Present Continuous Tense
Present Perfect Tense
Present Perfect Continuous Tense

Pronoun ( प्रोनाउन ) = सर्वनाम 

परिभाषा – जो शब्द संज्ञा के स्थान पर वाक्य में प्रयोग किए जाते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं। जैसे – मैं, वह, तुम, मेरा, हमारा, हुए, उन्हें, इत्यादि।

Pronoun के उदहारण – 

  • Ashok is my brother.
  • Lata is my sister.
  • This is my book
  • He is my brother.
  • She is reading.
  • It is very interesting.

उपर्युक्त वाक्यों में Ashok , Lata तथा book शब्द Nouns हैं। उनके स्थान पर दुसरे वाक्य में  क्रमशः He, She, It का प्रयोग किया गया है। इस प्रकार के शब्द जो ना उनके स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं उन्हें Pronouns यानी सर्वनाम कहते हैं।

सर्वनाम के भेद

 मुख्य रूप से सर्वनाम के निम्न भेद होते हैं–

  • Personal Pronouns ( पुरुषवाचक सर्वनाम ) 
  • Possessive Pronouns ( अधिकार वाचक सर्वनाम ) 
  • Demonstrative Pronouns ( संकेत वाचक सर्वनाम ) 
  • Distributive Pronouns ( व्यष्टि वाचक सर्वनाम ) 
  • Reciprocal Pronouns ( पारस्परिक सम्बन्ध वाचक सर्वनाम ) 
  • Reflexive Pronoun ( निजवाचक सर्वनाम )
  • Emphatic or Emphasizing Pronouns ( दबावसूचक सर्वनाम )
  • Indefinite Pronouns ( अनिश्चयवाचक सर्वनाम)
  • Relative Pronouns ( संबंध वाचक सर्वनाम) 
  • Interrogation Pronouns ( प्रश्नवाचक सर्वनाम ) 
  • Exclamatory Pronouns ( विस्मयादिबोधक सर्वनाम )

Verb ( वर्ब ) =  क्रिया

परिभाषा – जिन शब्दों में काम का होना पाया जाता है या उनके प्रयोग से वाक्य का अर्थ स्पष्ट होता है उन्हें क्रिया कहते हैं। जैसे- खाना, पीना, सोना, नहाना, पढ़ना, लिखना, दौड़ना इत्यादि।

Verb के उदहारण –

  • He is a good boy.
  • I am a student.
  • They are players.
  • He is laughing.
  • I am going home.
  • They are playing a match.

उपरोक्त वाक्य में is, am, are सहायक क्रिया है तथा laughing, going, playing मुख्य क्रिया हैं।

 क्रिया के भेद

 क्रिया के निम्न तीन भेद होते हैं–

  • Transitive Verb (  सकर्मक क्रिया )
  •  Intransitive verb ( अकर्मक क्रिया )
  • Auxiliary Verb ( सहायक क्रिया )

Adjective ( एडजेक्टिव) = विशेषण

परिभाषा – जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करते हैं वे विशेषण कहलाते है।  जैसे-  काला, मोटा, लंबा, डरपोक, सुंदर, चलाक इत्यादि।

Adjective के उदहारण –

  • My pen is black.
  • He is a naughty boy.
  • She is a beautiful girl. 

उपर्युक्त वाक्यों में black, naughty  और beautiful शब्द Adjective हैं। यह pen, boy तथा girl की विशेषता बता रहे हैं।

विशेषण के भेद

  • Adjective of quality or qualitative adjective ( गुणवाचक विशेषण)
  • Adjective of quantity or quantitative Adjective ( परिमाण वाचक विशेषण )
  • Adjective of number or Numeral Adjectives ( संख्यावाचक विशेषण )
  • Proper Adjective ( व्यक्तिवाचक विशेषण )
  • Possessive Adjective ( संबंध या अधिकार बोधक विशेषण )
  • Distributive Adjective ( व्यष्टिवाचक विशेषण )
  • Demonstrative Adjective ( संकेत वाचक विशेषण )
  • Interrogative Adjective ( प्रश्नवाचक विशेषण )
  • Emphasizing Adjective or Emphatic Adjective ( दबाव बोधक विशेषण )
  • Exclamatory Adjective ( विस्मयादिबोधक विशेषण )

You May Also Like This
Past Indefinite Tense
Past Continuous Tense
Past Perfect Tense
Past Perfect Continuous Tense

Adverb ( एडवेर्ब ) =  क्रिया विशेषण 

परिभाषा – जो शब्द किसी विशेषण, क्रिया या किसी अन्य क्रिया-विशेषण की विशेषता बताता है वह क्रिया विशेषण कालाता है। जैसे – जोर से धीरे धीरे से बहुत अधिकता से शांतिपूर्वक इत्यादि।

Adverb के उदाहरण – 

  • He shouted loudly.
  • He shouted very loudly.
  • It was a very good book.
  • The aeroplane flew exactly over the hill.
  • He failed simply because he did not work.

ऊपर के वाक्यों में देखने से ज्ञात होता है कि वाक्य 1 में शब्द loudly क्रिया shouted को, वाक्य 2 में very  एक दूसरे Adverb loudly को, वाक्य 3 में very एक adjective good को, वाक्य 4 में exactly एक Preposition over को तथा वाक्य 5 में simply Conjunction because को modify कर रहे हैं अतः यह सब Adverb हैं।

 क्रिया विशेषण के भेद

  • Adverbs of Time ( सम्यवाचक क्रियाविशेषण)
  • Adverbs of place ( स्थानवाचक क्रियाविशेषण )
  • Adverbs of Number/Frequency ( संख्यावाचक क्रिया विशेषण )
  • Adverbs of Quantity rang/extent/degree ( परिमाण वाचक क्रिया विशेषण )
  • Adverbs of Manner ( विधिवाचक क्रियाविशेषण )
  • Adverbs of Reason ( कारणवाचक क्रियाविशेषण )
  • Adverbs of Affirmation or Negation ( सकारात्मक या नकारात्मक क्रिया विशेषण )
  • Interrogative Adverbs ( प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण )
  • Relative Adverbs ( संबंधवाचक क्रियाविशेषण )

Preposition ( प्रीपोजिशन ) =  संबंध सूचक अव्यय 

परिभाषा – जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम के पूर्व प्रयुक्त होकर उसी वाक्य में प्रयुक्त किसी दूसरे संज्ञा या सर्वनाम से उसका संबंध प्रकट करता है वह शब्द प्रीपोजिशन(संबंध सूचक अव्यय) कहलाता है। जैसे- में, पर, से, को इत्यादि।

Preposition के उदाहरण- 

  • He ran after a dog.
  • The book is on the table.

Preposition सदैव noun तथा pronoun के पहले प्रयुक्त होकर किसी अन्य noun या pronoun से संबंध प्रकट करता है। जैसे –The book is on the table. इस वाक्य में ‘on’ शब्द Noun ‘table’ के पहले प्रयुक्त होकर उसका संबंध दूसरे noun ‘book’ से प्रकट करता है अतः ‘on’ शब्द Preposition है।

Conjection ( कंजक्शन ) =  संयोजक अव्यय 

परिभाषा – जो शब्द किन्हीं दो उपवाक्य को जोड़कर या दो nouns को जोड़कर अथवा दो pronouns को जोड़कर एक बड़े वाक्य के रूप में बदल दे उसे कंजक्शन (संयोजक अव्यय) कहते हैं।

Conjunction के उदाहरण- 

  • Anuj and Amul live in Allahabad.
  • Anuj has passed M. Sc. Examination and now he is a teacher.
  • He is wise but not healthy.

ऊपर लिखे वाक्यों में आपने देखा कि and  तथा but दो शब्दों को या दो वाक्यों को जोड़ते हैं। अतः ऐसे शब्द जो 2 शब्दों या दो उप वाक्यों को जोड़ते हैं संयोजक शब्द(Conjunction ) कहलाते हैं।

Interjection (  इंटर्जेक्शन ) =  विस्मयादिबोधक अव्यय

परिभाषा –  भाव प्रकट करने वाले वीर शब्द जिनसे आश्चर्य दुख या हर्ष प्रकट होता है इंटर्जेक्शन (विस्मयादिबोधक अव्यय) कहलाते हैं। जैसे- अहा !  ओहो !  अरे ! अरे ! वाह ! हां ! शाबाश ! …

You May Also Like This
Future Indefinite Tense
Future Continuous Tense
Future Perfect Tense
Future Perfect Continuous Tense

Parts of Speech in Hindi Pdf Download

यदि आपको पार्ट्स आफ स्पीच (शब्द भेद) समझने में समस्या हो रही है तो आप निचे दिए गये Parts of Speech in Hindi pdf को download कर सकते हैं।

Parts of Speech in Hindi से सम्बन्धित प्रश्न [FAQ]

Parts of speech कितने प्रकार के होते हैं?

Parts of Speech 8 प्रकार के होते हैं जिसका इस लेख में विस्तार से वर्णन किया गया है।

इंग्लिश में पार्ट ऑफ स्पीच कितने होते हैं?

व्याकरण की दृष्टि से कार्य के अनुसार शब्दों को 8 भागों में विभाजित किया गया है इसे अंग्रेजी में पार्ट्स आफ स्पीच कहते हैं। 

मै आशा करता हूँ की आप Parts of Speech in Hindi with Definition and Examples समझ गये होंगे और अधिक सहायता के लिए दिए गये pdf को डाउनलोड कर लिए होंगे।

यदि आपको इस लेख में किसी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव हो तो आप comment बॉक्स में जरुर बताये अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद !

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

1 thought on “[PDF] Parts of Speech in Hindi with Definition and Examples”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top